Sridevi: Brahmins from Varanasi and Tamil Nadu to perform final rituals| Filmibeat

2018-02-28 455

The last rites of Bollywood icon Sridevi whose sudden death left family, friends and fans in disbelief and grief, will be conducted today in Mumbai. As fans throng to catch a last glimpse of the superstar. According to the news Brahmins from Varanasi and Tamil Nadu to perform last rites. Watch this video for more details.

करोड़ों लोगों के दिलों पर बरसों तक राज करने वाली बॉलिवुड की 'रूप की रानी' श्रीदेवी आज अंतिम सफर पर निकल चुकी हैं। श्रीदेवी को दुल्हन की तरह लाल कपड़ों में सजाया गया है। श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में स्टार्स सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे। वाही ये भी खबर आई हैं की श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के लिए काशी और तमिलनाडु के पंडित बुलाए गए हैं | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |